Secretary's Message

उमिया कन्या शिक्षण संस्थान, मंडलेश्वर विगत कई वर्षो से कन्याओ को गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है । और अब शिक्षण परिक्षण (बी. एड ) सन 2006 से एवं डी. एल. एड. 2014 से प्रारंभ किया गया है जो की उमिया कन्या शिक्षण संस्थान में म.प्र. एवं अन्य प्रदेशो की कन्याओ को शिक्षित एवं शिक्षण प्रशिक्षण देने का संकल्प किया है । इतना विराट संकल्प किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है । अतः पाटीदार समाज के सक्रिय स्थापित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तिओं ने सभी समाज की कन्याओं को रोजगार परक शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षण प्रदान करने के पुनीत कार्य को संस्थान के माध्यम से आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया ।

समाज की प्रबुद्ध जनशक्ति से अनुरोध है की औपचारिक एवं अनऔपचारिक रूप से उमिया कन्या शिक्षण संस्थान को सहयोग प्रदान करे । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस स्थापना का भागीरथ प्रयास किया गया है जो कन्या शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा बदने वालो के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा ।

मथुरालालजी पाटीदार

Top